हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' के तहत प्रदेशभर में 45 दिनों तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्रदेश सरकार ग्राम एवं न्याय पंचायत स्तर पर सीधे जनता तक पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेगी। पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे संयुक्त सूचना निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। मीडिया सेंटर में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला स्तर के 23 विभागों की कुल 125 जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी और लाभ सुनिश्चित करन...