लखीसराय, नवम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ चौक, कैंदी, हलसी में आंबेडकर चौक पर आंबेदकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया, मोहदीनगर, कोणाग, सेठना, बहरामा, शिवसोना, बहिरामा, खैरमा, नोनगढ़ तेतरहट सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक तरीके से उनका अभिनंदन किया। नोनगढ़ चौक पर मुखिया जूली देवी के सहयोग से तीन जेसीबी के द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। जनसंवाद के दौरान डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग...