कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार। हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले में शनिवार्र को समाहरणालय परिसर से रवाना होने वाले 16 प्रचार वाहन जिले के 16 प्रखंडों में निर्धारित तिथियों पर पहुंचेंगे। इन वाहनों के माध्यम से निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने और फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक प्रखंड में एक दिन विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक, ऑडियो-विजुअल प्रचार और फॉर्म वितरण की व्यवस्था होगी। हर प्रचार वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र और जागरूकता बैनरों के माध्यम से मतदाताओं से यह अपील की जाएगी कि यदि वे 1 जुलाई को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, तो वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं। स्वीप कोषांग के निगरानी मेंहोगाकार्यक्रम प्...