गंगापार, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति का त्योहार ध्यान आते ही हमारे मन में सबसे पहले तीन चीज ही आती हैं, पहला इस त्योहार में गुड़ से बनने वाली गुड़हिया लाई, तिल लड्डू दूसरी खिचड़ी और तीसरी रंग बिरंगी पतंग।रविवार को अकोढ़ा सहित आस पास के गांवों में मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इन दिनों त्योहार के चलते गांव में भी मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाकर यह त्योहार मनाने का चलन काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है। पतंग उड़ाने का रिवाज मकर संक्रांति के साथ जुड़ा हुआ है। इस दिन अक्सर पतंगबाज अपने घरों की छतों से पतंग उड़ाकर इस त्योहार का जश्न मनाते हैं। जबकि शहरों में तो पतंग उड़ाने का प्रचलन बहुत पहले से ही रहा है। इस अवसर पर लोग भले ही पतंग उड़ाने का आनंद लेते हैं लेकिन वह इस बात से अनजान होते है कि इस दिन सूर्य से मिलने वाली धूप का उ...