पूर्णिया, अगस्त 31 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। लोक शिक्षा परिषद के तहत संस्कार शिक्षा के प्रसार को लेकर एकल अभियान द्वारा श्री रामचन्द्र ठाकुर बड़ी में जिले के 90 गांवों से नव प्रतिनियुक्त आचार्यों का प्रारंभिक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन एकल अभियान के उपाध्यक्ष बमबम साह, सचिव शंभू केशरी, सतीश, केदार, अनिल, चंद्रदेव, संजय, राम कुमार, कोशी भाग गतिविधि प्रमुख सत्यनारायण यादव, संगठन मंत्री दीपाली सिन्हा और सुनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बमबम साह ने अपने संबोधन में कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य गांव-गांव तक संस्कार शिक्षा का विस्तार करना है, ताकि सनातनी परंपराओं और संस्कृति से हर बच्चा परिचित हो सके। उन्होंने कहा कि यह क...