औरंगाबाद, अगस्त 30 -- नवीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत अंतर्गत नारायण खाप, कटहा, जानपुर, धुरिया, खरजामा, मंगरहीया, बरौली, समस्या बिगहा, गुलजार बिगहा, कर्मा बिगहा और पिपरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में ग्रामीण सड़कों का तेजी से निर्माण हो रहा है। गांव-गांव में पक्की सड़कें, नालियां और पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले गांवों में विद्यालयों के आधारभूत ढांचे का भी विकास किया जा रहा है। कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक ...