लखनऊ, सितम्बर 6 -- वैकल्पिक हेडिंग-सड़क सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती, कोरोना काल से ज्यादा मौतें हर साल हो रही-योगी बस चालकों की हर 3 महीने में मेडिकल और फिटनेस जांच अनिवार्य होगी फाइलों को लटकाने की आदत बंद करने को कहा, जनसुनवाई पर भी ध्यान देने की नसीहत दी मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं की शुरुआत की आईआईटी खड़गपुर और पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा को उपयोगी बनाया जाएगा लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की कई महत्वपूर्ण सेवाओं की शुरुआत की। उन्होंने 400 नई बसों व सरल परिवहन हेल्पलाइन '149 का लोकार्पण किया। डेढ़ लाख जनसेवा केन्द्रों के जरिए 45 से अधिक परिवहन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा की भी शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस चालकों की हर 3 मही...