चंदौली, जनवरी 29 -- चंदौली, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसके तहत जिले में अटल विरासत सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर गांव-गांव अटल जी स्मृतियां ढूंढ़ी जाएंगी। साथ ही उनके सानिध्य में रह चुके लोगों को चिह्नित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। यह बातें राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से अटल स्मृति संकलन और संपर्क अभियान 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले में ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा। जिनके पास अटल जी के साथ साझा किए गए क्षणों की कोई स्मृति होगी। उनक साथ कोई फोटो, किताब या फोटोग्राफ, ऑडियो और वीडियो क्लिप होगा। ऐसे लोगों से उन स्मृतियों को प्राप्त...