मथुरा, जून 5 -- मथुरा। अपराध नियंत्रण व महिला सुरक्षा को लेकर एसपी देहात ने जिलेभर की महिला पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी महिला पुलिस कर्मी अपने-अपने बीट क्षेत्र वाले गांव में महिलाओं से मित्रवत सम्पर्क करें, ताकि उनकी सुरक्षा के साथ ही अपराध नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा। एसएसपी ने महिला पुलिस बीट की क्रियाशीलता को सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये। बुधवार को एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने पुलिस लाइन सभागार में महिला पुलिस कर्मियों के साथ आयोजित संगोष्ठी में महिला पुलिस बीट की क्रियाशीलता को सुदृढ़ किये जाने को लेकर चर्चा की। एसपी देहात ने सभी थानों की महिला पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा शांति व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। उनकी समस्या सुनने के साथ ही अपराधिक व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी लें ताकि म...