श्रावस्ती, मई 10 -- आपरेशन सिंदूर - पंजाब और जम्मू मजदूरी करने गए मजदूरों कर रहे वापस आने का इंतजार - जमा खोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का डीएम ने दिया निर्देश श्रावस्ती,संवाददाता। भारत पाकिस्तान के अघोषित युद्ध को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जिले भर में कड़ी चौकसी बरती जा रही है और लोगों को आपात स्थिति से निपटने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता के लिए पैदल गश्त किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में आला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभीअधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी पैनिक स्थिति न...