श्रावस्ती, मई 9 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भारत पाकिस्तान के अघोषित युद्ध को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जिले भर में कड़ी चौकसी बरती जा रही है और लोगों को आपात स्थिति से निपटने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता के लिए पैदल गश्त किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में आला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभीअधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी पैनिक स्थिति न होने पाए। इस दौरान प्रायः जमाखोरी होती है। इसलिए अधिकारी विशेष ध्यान रखें कि वस्तुओं की जमाखोरी न होने पाए। यदि इस प्रकार की स्थिति की जानकारी ...