गिरडीह, नवम्बर 23 -- पीरटांड़। पारसनाथ मधुबन में संचालित सेवायतन संस्था द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा संचालित आरोग्य केंद्र मधुबन में न केवल नि:शुल्क सेवा प्रदान किया जा रहा है बल्कि मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है। संस्था द्वारा बीते एक सप्ताह से गांव गांव में शिविर लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व मुनि प्रमाण सागर जी महाराज की प्रेरणा से सेवायतन संस्था द्वारा तीर्थयात्रियों से लेकर आम आवाम तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है। मधुबन में वर्षों से आरोग्य केंद्र मरीजों के सेवा में तत्पर है। केंद्र में मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श व दवाई दी जाती है। अब धीरे-धीरे गांव गांव तक चिकित्सा सुविधा...