गंगापार, अगस्त 11 -- सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर नवाबगंज प्राइमरी विद्यालय में सहयोगात्मक पर्यवेक्षक किया गया। शिक्षक ज्योति, सीएचओ रवि प्रताप सिंह उपस्थित रहे। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी के देखरेख में डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. शालिनी वर्मा, डॉ. सुधा चौधरी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के अलावा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अमित सिन्हा, बीसीपीएम आशुतोष शुक्ल, प्रदीप मिश्र, आशीष तिवारी ने सराय दादन, नवाबगंज, पथरियापुर आदि गांवों, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसा व स्कूलों में पहुंच कर बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि जो लोग दवा खाने से छूट गए हैं उनके लिए टीम 14 अगस्त को दोबारा पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...