साहिबगंज, अप्रैल 10 -- साहिबगंज। जिले के लोगों को गांवों में ही नि:शुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा अब आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन का शुभारंभ जल्द होगा। इसे लेकर बुधवार को पूर्व प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने मोबाइल मेडिकल यूनिट का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ओपीडी की सारी सुविधा इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध है। अब गांव के लोगों को इलाज के लिए सोंचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव में ही लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक मिनी लैब भी उपलब्ध है। इसमें मलेरिया, टाइफाइड, लिवर फंक्शन जांच, किडनी जांच आदि सभी जांच की सुबिधा उपलब्ध होगी। वैन में जीएनएम व एक आयुष डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। मोबाइल वैन में सभी प्रकार के टेस्ट, वैक्सीन व स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्...