सासाराम, मई 15 -- चेनारी, एक संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे बिहार में शिक्षा न्याय संवाद, शिक्षा, नौकरी भागीदारी आदि विषय पर परिचर्चा की जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी में अनुशासन व एकता बनाए रखने और देश के लिए कांग्रेस के योगदान पर चर्चा की। कहा कि गांव-गांव व घर-घर जाकर पार्टी के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराएं। जिला प्रभारी अजीत तिवारी ने कहा कि चेनारी विधानसभा कांग्रेस पार्टी की गढ़ रही है। आप लोग पार्टी की मजबूती को लेकर गरीब गुरबो के पास जाएं। उन्हें कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों व पार्टी के योगदान के बारे में बताएं। ...