मऊ, जुलाई 9 -- मऊ, संवाददाता दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देश पर एक जुलाई से चल रहे विशेष संचारी रोग अभियान के तहत साफ-सफाई कराई जा रही। सफाई कर्मियों की गठित टीमें बीडीओ विकास शुक्ल के निर्देश पर ग्राम पंचायतवार सफाई हो रही है। बुधवार को फरसरा खुर्द ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों ने साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ब्लॉक क्षेत्र में कुल 74 ग्राम पंचायतें है। बारिश के समय में गांवों में अलग-अलग स्थानों पर जलभराव हो जाता है। गांव में सफाई कार्य न होने से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है। संक्रामक रोगों के फैलने से लोग बीमार पड जाते हैं। इसको लेकर एक जुलाई से विशेष संचारी रोग अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं गांवों में सफाई कार्य के लिए स्वच्छता टीमों की टाेली बनाई गई है। यह ट...