रुडकी, सितम्बर 21 -- इकबापुर गन्ना समिति की ओर से गन्ना सर्वे कर आंकड़ों का प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए विभागीय कर्मचारी गांव-गांव पहुंचकर किसानों को उनके गन्ने का विवरण दिखा रहे हैं। मौके पर ही किसानों की आपत्तियों को सुना जा रहा है और उनका निस्तारण भी किया जा रहा है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी ने बताया कि सर्वे का यह चरण बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि गन्ना पर्चियों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। किसानों से अपील की गई है कि वे अपने खेत का विवरण ध्यान से देखें और यदि कोई त्रुटि मिले तो तुरंत मौके पर ही आपत्ति दर्ज कराएं। इससे समय रहते सुधार कर पर्चियां सही तरीके से जारी की जा सकेंगी। जल्द ही अंतिम सूची का प्रदर्शन कर दिया जाएगा। गन्ना विकास निरीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि इस हफ्ते झबरेड़ा क्षेत्र में सर्वे प्रदर्शन का ...