कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि अब ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को तराशने और उन्हें पहचान दिलाने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) की ओर से पंचायत खेल क्लब की स्थापना की जा रही है। इसके तहत जिले की 231 पंचायतों और आठ शहरों में पंचायत खेल क्लब गठित किए जाएंगे। जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में एक खेल क्लब बनेगा। क्लब में फुटबॉल, कबड्डी, वालीबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, चेस, कैरम, खो-खो, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, सेपक टाकरा, भारोत्तोलन, रग्बी और तलवारबाज़ी जैसी 16 विधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच देने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे...