खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता गांव-गांव का विकास व हर घर को सम्मान के सपने को साकार किया जाएगा। आने वाले दिनों में संविधान यात्रा जिले के अन्य प्रखंडों और पंचायतों तक पहुंचेगी। जहां नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव ने रविवार को तीसरे चरण के जय जवान, जय किसान, जय संविधान यात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आखिर खगड़िया का बेटा-बेटी सिर्फ पुलिस या फौज में ही क्यों जाता है? वे आईएएस, पीसीएस जैसी उच्च प्रशासनिक सेवाओं में क्यों नहीं पहुंच पाते हैं? खगड़िया के नवोदय विद्यालय में 80 सीटें स्वीकृत हैं, फिर भी केवल 40 सीटों पर ही दाख़िला क्यों दिया जा रहा है? जिले का लगभग 90 प्रतिशत इलाका हर साल जलमग्न रहता है। स्थानीय प्रशासन और जनप्र...