हापुड़, अगस्त 31 -- गढ़मुक्तेश्वर। तहसील प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव बागड़पुर माजरा गांवड़ी में तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। नायब तहसीलदार वेदप्रकाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से कई दशक पुराने अस्थाई निर्माण और खोखा दुकानों को ध्वस्त कर दिया। मौके पर मौजूद परिवार वालों ने प्रशासन से कुछ दिन का समय देने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, प्रशासन ने प्रभावित लोगों को नोटिस जारी करते हुए शेष कब्जाधारियों को भी जमीन खाली करने की चेतावनी दी है। नायब तहसीलदार वेदप्रकाश सोनी ने बताया कि गांवड़ी में तालाब की लगभग 1300 वर्ग मीटर भूमि पर लंबे समय से कब्जा चला आ रहा था। कुछ परिवारों ने यहां पर पक्के और अस्थाई निर्मा...