हमीरपुर, मई 3 -- राठ, संवाददाता। पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाये जाने को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में गांव-गांव, पांव पांव यात्रा शुक्रवार से स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल से शुरू हुई। 14 दिवसीय यात्रा हमीरपुर, महोबा के कई गांव से होकर 15 मई को महोबा में समाप्त होगी। पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मुहिम राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही है। तीसरे चरण की यात्रा शुक्रवार को स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल से शुरू हुई। जिसमें चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्रों ने रैली निकालकर बुंदेलखंड राज्य अलग निर्माण की मांग की। चित्रगुप्त इंटर कालेज में आयोजित वार्ता में उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अलग राज्य की लड़ाई जब तक पूरी नहीं होती तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। बुंदेलखंड राज्य अलग निर्माण से यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।...