देवरिया, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के देवकली जयराम गांव में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया। जहां सुबह सात बजे विधायक जयप्रकाश निषाद ने पूजन अर्चन के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसे लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गांव-गरीब, किसान, व्यापारी, छात्र और नौजवानों की सच्ची हितैषी है। गरीबों के हित में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजवहन निगम यह बस प्रतिदिन देवकली जयराम गांव से चलेगी। जो मदनपुर, रुद्रपुर और देवरिया से होकर गोरखपुर तक की यात्रा करेगी। बस को चालक रमेश यादव व परिचालक नागेन्द्र ने देवकली जयराम गांव से लेकर रवाना हुए। इस दौरान पूर्व प्रधान अंकित राव चन्देल, श्रीकृष्ण राव, रवि ...