शामली, मई 26 -- सहारनपुर के देवभूमि यूनिवर्सिटी का बी फार्मा के छात्र आशुतोष की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे मृतक के शव को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। घटना से गांव व क्षेत्र मे शोक व्याप्त है। थाना भवन क्षेत्र के गांव ख्यावड़ी निवासी सतीश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र आशुतोष सहारनपुर के देवभूमि यूनिवर्सिटी में बी फार्मा का छात्र था। शनिवार को आशुतोष नागल के आईएमटी में परीक्षा देने के लिए गया था। जहां पर अज्ञात कार सवार युवकों ने उसे गोली मार दी थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब 19 वर्षीय आशुतोष का शव गांव में पहुंचा तो परिवार के चिराग को मृत पड़ा देखा परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मृतक के परिवार को ठाठस देने पहुंचे परंतु परिवार की हालत को देख कोई कुछ ना बोल सका। बच्चों की ...