गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में शामिल गांव खेड़की दौला और सीही के निवासियों को अब जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की एक दशक पुरानी समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने खेड़की दौला से सीही तक नई सड़क बनाने और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये का एक व्यापक एस्टीमेट तैयार किया है। इसमें सड़क निर्माण के साथ सीवर लाइन और बरसाती नाले का भी निर्माण किया जाएगा। बता दें कि गांव खेड़की दौला के शनिमंदिर से लेकर सीही गांव के बीच में ना तो कोई बरसाती नाला है और ना ही कोई बड़ी सीवर लाइन है। इस कारण यहां सीही गांव में तो घरों के सामने हर समय सीवर का पानी भरा रहता है। वहीं खेड़की दौला में शनि मंदिर के सामने सीवर का पानी भरा रहता है। यहां सड़क की हालात भी कई साल...