हापुड़, जून 28 -- गांव खिवलाई में ग्राम समाज की भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें जांच के दौरान मौके पर कटे हुए करीब 15 से 20 यूकेलिप्टस के पेड़ पाए गए, जिनके अवशेष और जड़ें अब भी मौके पर मौजूद थीं। गढ़ तहसील में तैनात लेखपाल अभिनव चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है वन विभाग की जांच में यह पुष्टि हुई कि पेड़ ग्राम समाज की भूमि पर लगे थे, जिनकी बिना अनुमति कटाई की गई। ग्राम समाज की भूमि पर इस प्रकार की अवैध गतिविधि से संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, कटे हुए पेड़ों की नालियों में भी लकड़ी के टुकड़े पाए गए, जिससे यह प्रमाणित होता ...