मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाने के बिरहिमा गांव में शुक्रवार को गांव खरीदने के विवाद में सगे भाई ने कैलाश मल्लिक (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं, उनकी पत्नी सहित चार लोगों को जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान कैलाश मल्लिक ने दम तोड़ दिया। कैलाश मल्लिक के पुत्र राकेश कुमार मल्लिक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने बिरहिमा पंचायत के एक गांव को खरीदा था। इसी बात से नाराज उसके चाचा राजू और उसके परिवार के लोग दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे कि इस गांव में शादी व अन्य कार्यक्रम में हम जाते हैं। इस पर दोनों ओर से तीखी बहस होने लगी। इसी बीच राजू मल्लिक ने धारदार हथियार से पिता के सि...