एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। गांव खकरई में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। कुल्हाडी, लाठी-डंडे से हमला किया गया। दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मामले में एक-दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मारहरा के गांव खकरई निवासी तोताराम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन दिसंबर को पत्नी सुनीता देवी खेत की तरफ जा रही थी। आरोप है कि गांव के ही आरोपी कुंवरपाल सहित चार आरोपियों ने मिलकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कुल्हाड़ी, लाठी, डंडों से हमला कर दिया। जिसमें पत्नी के काफी चोट आई है। जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे पक्ष से कुंवरपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तोताराम सहित छह आरोपियों ने मिलकर मां, पत्नी पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। बताया कि फसल के ब...