प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। गांव को जाने वाले रास्ते के जर्जर होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कते झेलनी पड़ती हैं। बरसात के समय में सर्वाधिक परेशानी होती है, खासकर बच्चो को आने जाने में दिक्कत होती है। कई बार शिकायत के बाद भी रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया। लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। कुंडा ब्लॉक के कुंडुवाभीट गांव को जाने वाला करीब 300 मीटर चकमार्ग का रास्ता बेहद खराब हो गया है। जर्जर गड्ढे युक्त रास्ते से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कते होती है।ग्रामीणों की माने तो बरसात के समय में रास्ते में जलभराव होने से लोगों को बहुत परेशानी होती है। खासकर स्कूली बच्चों को आने जाने में समस्या होती है। सड़क निर्माण के लिए कई बार कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मोहल्ले के दिनेश कुमार पाल...