शामली, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने ग्राम कैडी, ब्लॉक थानाभवन का दौरा किया। टीम ने ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी और गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। गांव कैडी में घर घर बुखार से पीडित मरीजों की सूचना पर सीएचसी थाना भवन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शनिवार को गांव में भरमण कर मरीजों से हाल चाल लिया था। वही सीएचसी प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने आठ बुखार के मरीजों को डेंगूं होने की आशंका जताई थी। इस खबर को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका असर यह रहा कि रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जिला मलेरिया विभ...