अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या संवाददाता। जिले के बाबाबाजार थाना क्षेत्र में मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर ने ही अंजाम दी थी। पुलिस ने 22 मामलों के इस आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया हुआ सब गहना-जेवर बरामद किया है। गहना-जेवर को गोमती नदी के किनारे पेड़ के नीचे गड्ढे में छुपाया गया था। वारदात के अनावरण की जानकारी देते हुए पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि बाबा बाजार थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में तीन जुलाई की रात एक मकान में दरवाजे का ताला तोड़कर किसी ने घर में रखा सोने और चांदी का कीमती जेवरात पार कर दिया था। सुरगारसी के दौरन पुलिस को गांव के ही एक अधेड़ के लंबे आपरधिक इतिहास की जानकारी मिली तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में चेलाराम उर्फ चेलऊ (50) निवासी भवानीपुर थाना बाबा बाज...