सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- भनवापुर। डुमरियागंज थानाक्षेत्र के अन्दुआ शनिचरा गांव निवासी अरविंद कुमार शुक्ल ने डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर खेत में फसल देखने जाने के दौरान उन पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि 20 नवंबर की सुबह वह अपने खेत में गए थे। इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति कट्टा उनके सीने पर तान दिया। साथ ही अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा कि एक राहगीर ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। उसने कहा कि वह घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस को दी थी, पुलिस आई पर बिना कार्रवाई के लौट गई। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...