हापुड़, जून 13 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रझैटी में बाइक पर सवार होकर जा रहे दो भाइयों पर युवकों ने हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव रझैटी निवासी फुरकान ने बताया कि 11 जून की रात को वह बाइक पर सवार होकर अपनी बस देखने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव में बीच रास्ते पर पहुंचा तो गांव निवासी फहीम, अतीक, आजाद, बहाब और उरूजू ने रोक लिया और गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आया भाई इरशाद आया तो उस पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीडि़त पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि तहरीर क...