एटा, नवम्बर 20 -- घटना को लेकर गांव के ही युवक पर शक गहरा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में कई लोगों से जानकारी भी ली गई। किसी ने भी बाहरी युवक को नहीं देखा। आशंका गहरा रही है कि किसी गांव के ही युवक ने घटना को अंजाम दिया होगा। युवक को लगा होगा कि कहीं मृतका घरवालों को जाकर बता देगी और वह जेल चला जाएगा। खुलासे को लेकर टीमें लगी हुई है। मोबाइल भी चेक किया जा रहा है। थाना सकीट के एक गांव निवासी युवती मंगलवार शाम को गोबर डालने गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी थी। कई घंटे बाद भी बेटी घर लौटकर नहीं आई थी। पिता को चिंता हुई और घरवालों के साथ मिलकर तलाश किया। शाम करीब साढ़े सात बजे एक खेत में युवती की चप्पल पड़ी मिली। थोड़ा आगे जाकर देखा। काग नदी नाला के पास युवती का शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला। आधा शव पानी में था और आधा शव बाहर पड़ा हु...