उन्नाव, अगस्त 30 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भगियाखेड़ा गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र राम सेवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीड़ित की पत्नी अंजली गुरुवार रात 8 बजे अपने दरवाजे पर थी तभी गांव के जितेंद्र पुत्र राम बरन ने नशे की हालत में अपने भाई महेंद्र के साथ आकर अंजली को गाली गलौज करते हुए मारापीटा। जानकारी के बाद पति ने आरोपितों से मारपीट के बारे में जानकारी की तो उसके साथ भी मारपीट की। बचाने आए सुमित और सुमेर को भी पीट दिया। मारपीट में सुमेर घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...