बस्ती, मई 23 -- बस्ती/लालगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्ष की बच्ची संग हुई हैवानियत के निशान पुलिस गांव के हर कोने में तलाश रही है। घटनास्थल के आसपास के इलाकों की बेहद बारीकी से जांच की जा रही है। बच्ची के गुनहगार तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम दिन-रात एक किए हुए हैं। एसपी अभिनंदन हर घंटे जांच टीमों से अपडेट ले रहे हैं। कुछ अहम लीड भी पुलिस के हाथ लगी है। लेकिन जब तक ठोस सबूत की तलाश पूरी नहीं होती, तब तक घटना का खुलासा कर पाना मुश्किल है। एसपी का कहना है कि पुलिस की तफ्तीश सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय बच्ची रविवार को दोपहर अपनी दादी को तलाशने घर से निकली और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। देर रात को घर से करीब 200 मीट...