सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के धनोहरी गांव में शनिवार आधीरात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने सीवान से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। डुमरियागंज पुलिस थाने ले जाकर संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के उत्तर तरफ पोखरे के पास संदिग्ध हलचल की सूचना पर पहरा दे रहे लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देख एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद धान के खेत में पकड़ लिया गया। संदिग्ध व्यक्ति को जब ग्रामीण पड़कर गांव में रोड पर ले गए तो पूछताछ में वह कभी अपना नाम किशन तो कभी मिठाई लाल बता रहा था। कई नाम बताने के कारण मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर ग्रामीणों को डुमरियागंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक श...