मऊ, मई 1 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में खेतों में हाईटेंशन तार जमीन से मात्र चार फुट पर लटक रहा है। जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा है। किसानों ने तार को ऊपर उठाने के लिये समाधान दिवस समेत विद्युत अधिकारियों से गुहार लगा कर थक चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग शायद किसी बड़ी दुघर्टना इंतजार कर रहा है। गांव निवासी अनिल राय, शिवानन्द राय, सोनू राय, मोनू राय, प्रेम राय, लक्ष्मीकांत ने बताया कि खेत में गोठा पावर हाउस से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। जो जर्जर होकर जमीन से कुछ ही ऊपर लटक रहा है। जिससे सिवान में कभी भी पशु से लेकर कोई चपेट में आ सकता है। हवा चलने पर स्पार्किंग का भी खतरा बना रहता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली का तार नीचे होने से बुआई व जोताई करने में भी डर लगता है। इसको ऊपर उठाने के लिये बिजली विभाग के अध...