महाराजगंज, जून 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुटहा में गुरूवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की बैठक हुई। ग्राम प्रधान त्रिलोकी नाथ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों को उपलब्ध कराना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। आशा गांव के सभी 70 प्लस आयुवर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें उपलब्ध कराने का कार्य करें। सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने कहा कि ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में धन डम्प नही रहना चाहिए। गांव में फागिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव समय-समय पर करना है। गांव में यदि कुपोषित बच्चा है तो उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उसे कुपोषणमुक्त करने का कार्य करें। गांव के हर व्यक्त...