ललितपुर, नवम्बर 14 -- विकास सहित विभिन्न कार्यों की सरकार पर बढ़ती निर्भरता को कम करने के लिए ग्राम पंचायत में मौजूद संसाधानों से आमदनी के स्रोत विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गांवों के विकास पर सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। सड़क, नाली, खड़ंजा, मार्ग प्रकाश, साफ सफाई सहित पेयजल आदि पर हर वर्ष भारी भरकम धनराशि का व्यय जारी है। जिसकी वजह से सरकार पर बोझ बढ़ता चला जा रहा है। वहीं गांव में मौजूद संसाधनों से आय के स्रोत सृजित नहीं हो रहे हैं। इन स्थितियों को गम्भीरता से लेते हुए सरकार गांवों की जलवायु और भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखकर आय के स्रोत पैदा करने पर जोर दे रही है। इस क्रम में पंचायती राज विभाग की ओर से दो दिवसीय प्...