गुमला, अगस्त 19 -- सिसई प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में सोमवार से पेसा कानून के तहत दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बीडीओ रमेश कुमार यादव एवं मुख्य ट्रेनर रेखा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। पंचायती राज विभाग,झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा की भूमिका और अधिकारों को लेकर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम नेतृत्वकर्ताओं को जागरूक करना था। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यह प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। इसमें मुखिया,प्रमुख,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य और ग्राम मुंडा समिति के लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेसा अधिनियम 1996 के तहत ग्राम सभा को विशेष अधिकार प्राप्त हैं। इन अधिकारों ...