बागेश्वर, दिसम्बर 14 -- ग्राम पंचायत तैलीहाट में पहली खुली बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी ने कहा कि गांव के विकास के लिए सभी को मिलकर ठोस प्रयास करने होंगे। इस मौके पर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत अधिकारी तनुज अवस्थी ने पहली योजना बैठक में ग्रामीणों को ग्राम सभा के अभिलेखों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, परिवार रजिस्टर, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, यूसीसी आदि अभिलेखों पर जानकारी दी गई। अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान पूजा मेहरा ने कहा कि ग्राम सभा के आवश्यक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले, यह उनकी पहली प्राथमिकता है। वार्ड के अनुसार सोलर लाइटों का रात में सर्वे किया है और छह पुरानी लाइटों की रिपेयरिंग की जाएगी। 19 नई लाइट...