रांची, अप्रैल 14 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लपरा पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में रविवार को ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रॉकी मुंडा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीसीएल एनके क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी-करकट्टा दस मिलियन टन ओसीपी परियोजना से संबंधित विषयों पर चर्चा करना था। बैठक में बताया गया कि यह परियोजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ऐसे में गांव के लोगों को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए आपसी एकजुटता आवश्यक है। ग्राम प्रधान रॉकी मुंडा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहें, ताकि भविष्य में कोई भी बाहरी हस्तक्षेप या आंतरिक विघटन परियोजना के लाभ से गांव को वंचित न कर सके। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव के सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर स्थान...