निज प्रतिनिधि, सितम्बर 27 -- नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया गया। बदबू आने पर शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शाशी नदी के किनारे तीन फीट गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला गया। मृतका की उम्र 19 वर्ष है। ग्रामीणों की मानें तो वह गांव के ही युवक से प्रेम करती थी। उसके साथ दो बार भाग गयी थी। यह भी चर्चा है कि युवती गर्भवती थी। घटना के बाद युवती के परिवार के लोग गांव छोड़कर फरार हो गये हैं। पुलिस ने युवती के छोटे भाई से पूछताछ की। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। घटनास्थल के पास से इंजेक्शन और अन्य सामान बरामद हुए हैं। आशंका है कि जहर देकर उसकी हत्या की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे बड़ी संख्या मे...