संभल, अप्रैल 29 -- -सदर कोतवाली क्षेत्र में फत्तेहपुर सराय में मिले करीब साढ़े तीन लाख रुपये के 1000 और 500 के पुराने नोट - पुलिस ने ग्रामीणों से नोट इकट्ठे कर शुरू की जांच, कई लोगों से की जा रही है पूछताछ संभल, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर सराय गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर ईंट भट्ठे को जा रहे रास्ते पर बड़ी संख्या में पुराने नोट पड़े मिले। ग्रामीणों को रास्ते में 500 और 1000 रुपये के नोट बिखरे मिले, जिनकी संख्या इतनी अधिक थी कि वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और जिसके हाथ जो लगा, वह लेकर चलता बना। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना गांव और आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने पूर्व प्रधान अनिल कु...