गौरीगंज, सितम्बर 14 -- गांव के रास्ते पर होता है अराजकतत्वों का जमावड़ा सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर पीते हैं शराब, ग्रामीणों में आक्रोश गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सराय भागमानी गांव को जाने वाली सड़क पर दोपहर से लेकर शाम तक अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। चार पहिया वाहन और बाइक गांव की सड़क पर खड़ी कर दर्जनों युवक शराब पीते हैं। जिससे सड़क से आने जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गौरीगंज से सुलतानपुर रोड पर तीन किलोमीटर दूर स्थित 132 केवी पावर हाउस के बगल से सराय भागमानी गांव के लिए पक्की सड़क गई हुई है। इसी सड़क पर लगभग 300 मीटर आगे मुर्गी फार्म बना था और महुए का विशाल पेड़ है। प्रतिदिन दोपहर में इसी पेड़ के नीचे चारपहिया वाहन व बाइकें खड़ी हो जाती हैं। जिन पर दर्जनों युवक रहते हैं जो खुलेआ...