अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर पट्टी गांव में रास्ते पर लगाए गए एक अवैध गेट को हटा दिया गया है। उप जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर सोमवार को एसडीएम राहुल गुप्त के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अतिक्रमण हटाया गया। यह मामला कृष्ण कुमार और छोटे लाल उर्फ अच्छे लाल तिवारी के बीच वर्ष 2011 से चल रहे विवाद से संबंधित था। यह प्रकरण उप जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन था, जिसके फैसले के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। गांव के मुख्य मार्ग पर लगे इस गेट के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासनिक टीम ने गेट हटाकर मार्ग को फिर से सुचारु कर दिया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत राजस्व विभाग और पुलिस बल...