गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- मुरादनगर, संवाददाता। गांव रावली कलां में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रदेश के जल संसधान और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि गांव के युवा भी खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। गांव रावली कलां स्थित गांधी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती और दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर राष्ट्रगीत गया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का सपना है कि गांवों से निकलकर भी युवा नेशनल और विश्व स्तर पर अपना पहचान की छाप छोड़ें, इसलिए प्रधानमंत्री ने सांसद खेल महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने कह...