गाजीपुर, नवम्बर 20 -- गाजीपुर। सदर ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर के प्रधान ने बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया है। जिसका उद्घाटन बीजेपी के सदर ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव ने फीता काटकर किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि यह लाइब्रेरी गांव के उन छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, जो छात्र रोजाना मिलो दूर जाकर और अधिकतम राशि देकर प्राइवेट लाइब्रेरी जाते हैं। अब इस तरह की सुविधा बहुत ही कम शुल्क में गांव में ही उन्हें उपलब्ध हुआ है। जिससे उनका समय भी बचेगा। ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम प्रधान कल्पना यादव की सराहना हुए कहा कि ऐसा काम जिले के सभी ग्राम प्रधानों को करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शशिपाल सिंह, प्रधान संगठन अध्यक्ष रामज्ञान यादव, प्रधान जनार्दन यादव, प्रधान सोनू यादव, सचिव बैजनाथ तिवारी, सचिव रमेश कुमार...