अमरोहा, जुलाई 31 -- गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। रास्ते से कई गांवों के लोग गुजरते हैं। जलभराव से निजात दिलवाने की मांग ग्रामीण कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव मलकपुर के मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। रास्ते से होकर मरौरा, जीवपुर मुस्तकम, खाजेपुर, मुवारिजपुर, हरि बाबा बांध धाम तक के लोग गुजरते हैं। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण रास्ता ठीक करने की मांग कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रास्ते की मरम्मत जल्द ...