बहराइच, मई 19 -- शिवपुर (बहराइच ) । खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ललुही ग्राम पंचायत के टेपरा पुरवा गांव में सोमवार सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर 26 वर्षीय राहुल मिश्रा पुत्र सच्चिदानंद मिश्रा का शव लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही माता पिता अचेतन हो गए। सूचना पर उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव, कांस्टेबल अवधेश यादव, हनुमान प्रसाद मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया गया और फील्ड यूनिट को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य संकलन किया। मृतक के पिता सच्चिदानंद मिश्रा ने बताया कि राहुल की शादी बीते पांच वर्ष पूर्व रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी गोविंद प्रसाद की बेटी रेनू के साथ हुई थी। लेकिन शादी के एक वर्ष बाद से आने जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। एक तीन व...